1- सबसे ज्यादा खतरनाक आदत है, शक करने की आदत। यह किसी भी अच्छे रिश्ते को बर्बाद कर देती है।
2- किसी का हाल पूछ लेने से उसका हाल ठीक नहीं हो जाता, मगर उसे तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़ भरी दुनिया में कोई उसका भी अपना है।
3- जीवन में अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी भी अपनों से दूर न जायें क्योंकि अपनों के बिना जीवन में सपनों का कोई अर्थ नहीं है।
4- अहम् की अकड़ ज्यादा देर तक रह नहीं सकती।
5- मौत की घड़ी कभी टल नहीं सकती।
6- लूट कर दौलत भले ही जमा कर लो। पाप की कमाई कभी फल नहीं सकती।
7- ताकत और पैसा जिन्दगी के फल हैं, परिवार और मित्र जिन्दगी की जड़ हैं, हम फल के बिना अपने आपको चला सकते हैं लेकिन जड़ के बिना खड़े नहीं हो सकते।
8- जिन्दगी जीना आसान नहीं होता। बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता।
9- जब तक न पड़े, हथौड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता। हमेशा हंसते रहिए, एक दिन जिन्दगी भी आपको परेशान करते-करते थक जायेगी।
10- लगी रहे नजर किनारे पे, कभी तो लहर आयेगी। न जाने तकदीर के किस झोंके से जिन्दगी बदल जायेगी। क्यों डरे कि जिन्दगी मे क्या होगा?
11- हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा? बढ़ते रहें बस मंजिलों की ओर, हमें कुछ मिले, न मिले! अनुभव तो नया होगा।
12- कभी-कभी उस इन्सान की कद्र का पता हमे तब चलता है, जब वह इस दुनिया से जा चुका होता है। जिनके लिए कमाते हैं, उन्हें ही समय नहीं दे पाते, जिन्दगी बहुत छोटी है, इसको यूं ही मत गवाइये।
13- जिन्दगी मुट्ठी में रेत की तरह है, न जाने कब फिसल जाये!
14- उस इन्सान से दोस्ती मत करो, जो अपनी माँ से ऊँची आवाज में बात करता है क्योंकि जो अपनी माँ की इज्ज़त नहीं कर सकता, वो आपकी इज्ज़त कभी भी नहीं करेगा।
15- फूलों की तरह मुस्कराते रहिए, भवरों की तरह गुनगुनाते रहिए। चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment